नरसिंहपुर को सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय की बधाई
नरसिंहपुर। राजभाषा कार्यान्वन समिति की तिमाही बैठक संजय सोनकर स्टेशन प्रबंधक की अध्यक्षता व राज रंजन श्रीवास्तव राजभाषा अधिकारी-जबलपुर की उपस्थति में आयोजित हुई। जिसमें स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों के प्रभारी सदस्य के रूप में व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि इस समिति में राजभाषा प्रचार प्रसार की स्थिति संतोषजनक है। राजभाषा प्रचार-प्रसार हेतु यहां कर्मचारियों को बराबर प्रेरित किया जा रहा है जिसके लिए सभी कार्यालय प्रभारी का सहयोग प्रशंसनीय है।
मंडल से राजभाषा अधिकारी राज रंजन श्रीवास्तव ने नरसिंहपुर को सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय व मुराधी के सामूहिक पुरस्कार हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह , अपर मंडल रेल प्रबंधक व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सुधीर सरवरिया के निर्देशानुसार भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु रेल कार्यालयों में राजभाषा प्रचार प्रसार व प्रगति का जायजा लिया जाता है व उसको बढ़$ाने के उपायों पर विचार कर अनुपालन हेतु राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की जाती हैं। समिति सचिव नीलिमा मिश्रा कार्यालय अधीक्षक ने बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
Tags
jabalpur