3 वनरक्षक सस्पेंड, 2 को सेवा समाप्ति का नोटिस
सतना। बाघों का शिकार करने वाले आरोपी वन विभाग की कस्टडी को धता बताते हुए फरार हो गए। वन विभाग ने तीन आरोपियों को बाघों के शिकार करने के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। इस मामले में विभाग ने जहां तीन वन रक्षकों को निलंबित कर दिया है, वहीं दो को सेवा समाप्ति को नोटिस दिया है। वनमण्डल अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने वन विभाग की अभिरक्षा से 3 आरोपियों के फरार होने पर वन विभाग के कर्मियों की लापरवाही पाते हुए कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि वनपरिक्षेत्र मझगवां में 12 मई को बिजली के करंट से बाघ का शिकार करने पर तीन आरोपियों रज्जन कोल, राजेश उर्फ धीरू मवासी, ज्वाला सतनामी को गिरफ्तार कर वन विभाग द्वारा रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ की जा रही थी। ये तीनों आरोपी 15 एवं 16 मई की दरम्यानी रात्रि को वन विभाग की अभिरक्षा से फरार हो गए।