सेना ने पुलवामा में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी


 अनंतनाग और सोपोर में मुठभेड़ जारी
एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सोपोर के हथलंगू गांव में सेना को सूचना मिली है कि यहां एक से दो आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल सोपोर में मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। इनकी पहचान शौकत अहमद डार (पुलवामा), इरफान अहमद (सोपोर) और मुज्जफर अहमद (पुलवामा) के तौर पर हुई है। इससे पहले गुरुवार को हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में दक्षिणी कश्मीर में छह आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को भारी कामयाबी हाथ लगी थी। इनमें एक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर खालिद भाई था, जो पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए फिदायीन हमले का मास्टर माइंड था। मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। इसके साथ ही दो जवान शहीद हुए थे। इनमें एक हरियाणा के रोहतक के बेहलबा गांव के संदीप तथा दूसरे उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के डेरापुर गांव के रोहित कुमार यादव थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post