सट्टा किंग तलरेजा मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

भोपाल। शुक्रवार सुबह सट्टा किंग तलरेजा को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय सीआईएसएफ ने गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। इसके बाद भोपाल पुलिस को जानकारी मिली तो आला अफसरों ने कोलार थाने से टीम को रवाना कर दिया हैं। बता दें कि भोपाल पुलिस ने शहर में चल रहे आईपीएल सट्टे को लेकर अप्रैल में बड़ा खुलासा किया था। इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। शहर के जाने माने व्यापारियों के पास से कुल सवा करोड़ की रकम बरामद की गई थी। व्यापारियों से करोड़ों के लेनदेने का रिकार्ड मिला था। आरोपितों के बयानों में दुबई से सट्टा चलाने वाले गिरीश तलरेजा को नाम सामने आया था। इसके बाद कोलार पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। दुबई में बैठकर भोपाल में करोड़ों का क्रिकेट सट्टा चलाने वाले सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को पकड़ लिया गया था। वो फरार चल रहा था। उसके खिलाफ आईपीएल क्रिकेट में सट्टा संचालित करने का आरोप है। भोपाल पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। इसी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों ने तलरेजा को हिरासत में ले लिया। एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि दुबई निवासी गिरीश तलरेजा के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया गया था। सभी एयरपोर्ट को उसके बारे में जानकारी दे रखी थी। लुकआउट नोटिस जारी रहेगा। उसे वापस नहीं जाने देंगे। उसका पासपोर्ट भी जप्त करेंगे। तलरेजा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भोपाल लाया जा रहा है। पुलिस को व्यापारियों के पास से मिले सवा करोड़ रुपए की अभी लिंक नहीं मिल पाई । व्यापारी अभी तक सोर्स नहीं बता पाए हैं। पुलिस शिकंजे में आए सभी व्यापारियों के खातों की डिटेल खंगाल चुकी है। गिरीश से भी इस रकम के बारे में पूछताछ होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post