मां सीडी में डब कर सुनाती थी सब्जेक्ट मैटर
जबलपुर। हौसला और मेहनत हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसे सिद्ध किया है गोरखपुर थाने के पास रहने वाले प्रदीप मूरजानी की बेटी प्रणवी ने। हाई स्कूल के परीक्षा में ब्लाइंड सेक्शन में प्रदेश में प्रणवी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रदीप छिंदवाड़ा में एक वित्तीय संस्थान में प्रबंधक है और उनकी बेटी शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में ही पढ़ाई करती है। प्रणवी ने बताया कि उसकी सफलता में मां जया का विशेष योगदान है। उसके सब्जेक्ट मैटर को सीडी में डब करके मां सुनाते थी और वह उसे ब्रेल लिपि में लिखकर पढ़ते थे। 8 से 10 घंटे पढ़ाई के बाद उसे सफलता मिली है। उसका कहना है कि कलेक्टर बनकर नाम रोशन करना चाहती है। प्रणवी के चाचा दिनेश ने बताया कि परिणाम आया तो वह जबलपुर में थी और पूरे परिवार में खुशियां छा गई।
Tags
jabalpur