जबलपुर। रेलवे में अपनी जान जोखिम में डालकर विषम परिस्थितियों में काम करने वाले सिग्नल और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को सेफ्टी कैटेगरी में नहीं डाला गया था, जिसके चलते उन्हें सेफ्टी कैटेगरी के कई लाभ नहीं मिल पाते थे। संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि इस पीड़ा को एनएफआईआर्र के कार्यकारी अध्यक्ष और डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर ने पुरजोर तरीके से रेलवे बोर्ड के समक्ष उठाया, जिसके चलते रेलवे बोर्ड ने एस एंड टी विभाग के एएसई, जेई सिग्नल, टेक्रीशियन सिग्रल, ब्लेक स्मिथ सिग्नल, एएसई जेई वर्कशाप, एएसई जेई टेली, टेक्नीशियन टेली, सहायक एसएंडटी को सेफ्टी कैटेगरी में शामिल कर लिया है। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि एनएफआईआर और डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा कराए गए उक्त फैसले से एसएंडटी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। संघ के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा, सविता त्रिपाठी, शेख फरीद, आरए सिंह, राकेश सिंह, सुनील टेक चंदानी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Tags
jabalpur