लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
जबलपुर। जनपद पंचायत पनागर में एक योजनाबद्ध छापामार कार्रवाई के दौरान जनपद में पदस्थ पंचायत निरीक्षक जनपद अधिकारी कंचन झा को चार हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। ग्राम मुडिय़ा में पदस्थ सचिव शिवकुमार पटेल के ऊपर शिकायतों की पंचायत जांच चल रही थी, उसी सिलसिले में पंचायत के समस्त कागजात पंचायत इंस्पेक्टर के पास जांच हेतु जमा थे। सचिव द्वारा जब रिकॉर्डो को मंगा गया तो कंचन झा द्वारा उनसे पैसो की मांग की गई। तभी सचिव द्वारा लोकायुक्त टीम को खबर दी और पंचायत इस्पेक्टर रंगे हाथों पकड़ी गई। कार्यवाही के दौरान कंचन झा द्वारा बीमारी का हवाला दिया गया तो कार्यवाही कर रही लोकायुक्त टीम थोड़ा घबड़ा गई लेकिन फिर दोपहर 3 बजे तक संपूर्ण कार्यवाही चलती रही। लोकायुक्त टीम द्वारा बताया गया कंचन झा पंचायत निरीक्षक द्वारा मुडिय़ा पंचायत की जमा केस बुक बिल बुक पास बुक बापिस करने के ऐवज में रुपयों की मांग की थी। जिसमे चार हजार रुपयों की मांग कर सचिव शिवकुमार से रिश्वत लेते पकड़ी गई।