आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की जयंती पर कटनी जंक्शन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल अंतर्गत कटनी जंक्शन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक एवं महान हिंदी साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की जयंती संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक की अध्यक्षता व राज रंजन श्रीवास्तव राजभाषा अधिकारी-जबलपुर की उपस्थति में आयोजित की गई। जिसमें स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों के प्रभारी सदस्य के रूप में व प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अध्यक्ष ने कटनी समिति में राजभाषा प्रयोग-प्रसार की स्थिति को सराहनीय बताया है।  उन्होंने कहा कि राजभाषा प्रयोग-प्रसार हेतु यहां कर्मचारियों को बराबर प्रेरित किया जा रहा है जिसके लिए सभी कार्यालय प्रभारी का सहयोग प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे कहा कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिंदी साहित्य के रत्न थे तथा उन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन में अपनी रचनाओं के माध्यम से अतुलनीय योगदान दिया। मंडल से आए राजभाषा अधिकारी राज रंजन श्रीवास्तव ने राजभाषा के सराहनीय प्रयोग-प्रसार हेतु सभी को धन्यवाद दिया तथा कहा कि हम मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनोज सिंह एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सुधीर सरवरिया के निर्देशानुसार भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु रेल कार्यालयों में राजभाषा प्रयोग-प्रसार का जायजा लेने व उसे बढ़ाने के उपायों पर विचार हेतु राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक करते हैं। अत: हमें भारत सरकार की राजभाषा नीति के अंतर्गत जारी वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अपना अधिकाधिक कार्य राजभाषा में करना चाहिए। बैठक का संचालन वरिष्ठ अनुवादक किशोर कुमार साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति सचिव मुकेश गुप्ता ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post