रेल खुशखबरी: जीडीसीई में शामिल होंगे वरिष्ठ लिपिक के पद


डब्ल्यूसीआरएमएस ने दिलाई एक और सफलता, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
जबलपुर। रेलवे में सामान्य विभागीय पदोन्नति परीक्षा (जीडीसीई) के लिए अब वरिष्ठ लिपिक के पद को भी शामिल करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। इस संबंध में पमरे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि रेलवे में विभिन्न केटेगरी, जिनमें 25 से 50 प्रतिशत सीधी भर्ती कोटा होता है, उन पदों का 50 प्रतिशत तक जीडीसीई के तहत रेल कर्मचारियों से भरा जाता है। वरिष्ठ लिपिक में सीधी भर्ती कोटा केवल 20 प्रतिशत है, जिससे जीडीसीई के अंतर्गत पमरे में पिछले दिनों जारी अधिसूचना में वरिष्ठ लिपिक के पदों को शामिल नहीं किया गया था। चूंकि काफी संख्या में उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता रखने वाले रेल कर्मचारी मौजूद हैं।

 संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया है कि एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष व डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ आर.पी. भटनागर ने उक्त मुद्दे को रेलवे बोर्ड के समक्ष रखा था, जिस पर दिनांक 10 मई 2019 को रेलवे बोर्ड ने वरिष्ठ लिपिक के सीधी भर्ती के 25 प्रतिशत पदों को जीडीसीई में शामिल करने का आदेश जारी कर दिया। 

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि उक्त आदेश से पमरे में जीडीसीई के तहत पदो में बढ़ोत्तरी होगी. संघ के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एस.के वर्मा, शेख फरीद, आर.ए. सिंह, राकेश सिंह, सुनील टेकचंदानी, के.क.े साहू, एस.आर. बाउरी, एस.के. श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, दीना यादव, जी.पी. सिंह, आदि ने कहा कि एनएफआईआार/डब्ल्यूसीआरएमएस के प्रयासो से हुये उक्त फैसले रेलवे से अनेक कर्मचारी लाभात्वित होंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post