जबलपुर। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर के मार्गदर्शन में दिनांक 22.05.2019 बुधवार, सांयकाल 06ः00 बजे वे.से.रे.म.संघ, मुख्यालय कार्यालय , नीलाम्बरी के सामने , टिकिट चेकिंग स्टॉफ हेतु कार्यक्रम ’’मंथन’’ आयोजित है जिसमे
निम्नलिखित बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा होगीः-
नफ़ी/WCRMS द्वारा टिकिट चेकिंग स्टॉफ हेतु अभी तक किए गए प्रयास ।
टिकिट चेकिंग स्टॉफ हेतु जोनल एवं रेलवे बोर्ड स्तर पर पाई गई उपलब्धियां ।
टिकिट चेकिंग स्टॉफ की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए वर्तमान में जोनल एवं बोर्ड स्तर पर किए जा रहे प्रयासो की वर्तमान स्थिति ।
टिकिट चेकिंग स्टॉफ की दिन-प्रति-दिन की कार्य संबंधी समस्याएॅ ।
टिकिट चेकिंग स्टॉफ को दिए जा रहे टार्गेट एवं विषमताएं।
टिकिट चेकिंग स्टॉफ की कमी एवं कार्य स्थिति आदि।
अन्य विषय जो उपस्थित सदस्य चर्चा करना चाहे ।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि टिकिट चेकिंग स्टॉफ वर्तमान में बहुत ही विषम परिस्थितियो में कार्य कर रहा है एवं अत्याधिक दबाव के चलते भी भारतीय रेल को अधिक से अधिक अर्निंग करके देता है तब भी वह समस्याओ से ग्रस्त हैं अतः समस्याओ पर मंथन व उपरान्त निराकरण आवश्यक हैं । कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा सविता त्रिपाठी, शेख फरीद , राकेश सिंह, सुनील टेक चंदानी, केके साहू, एस.आर. बाउरी, एस.के. श्रीवास्तव, दीना यादव, जी.पी. सिंह, आर.ए. सिंह, धीरू मिश्रा, अवधेश तिवारी, पी.के. पाण्डे , सत्यशील मिश्रा धीरज अग्रवाल आदि ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर टिकिट चेकिंग स्टाफ की एकता का परिचय देने की अपील की है।