नाराज भाजपाइयों ने दीवार में चस्पा किया ज्ञापन
जबलपुर। शाहनाला नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को तोडऩे के लिए नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिस पर आज निगम परिसर में संगठन और सत्ता के बीच बवाल मचा। भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के साथ भाजपा के कार्यकर्ता और आवास योजना के हितग्राही महापौर को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन महापौर ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अध्यक्ष और महापौर के बीच जमकर बहस शुरू हो गई। अंत में निराश भाजपाइयों ने ज्ञापन महापौर कक्ष के सामने स्थित दीवार पर चस्पा कर दिया। भाजपा नेताओं का कहना था कि जिस अधिकारी और कर्मचारी की गल्ती से गलत जमीन पर आवास बना दिया गया है, उन्हें दंडित किया जाए, न की अवासों को तोड़ा जाए। ज्ञापन लेने से इंकार करते हुए महापौर डॉ. स्वाती गोडबोले ने कहा कि जिन नेताओं को साथ में फोटो खिंचवानी हो खिंचवा सकते हैं, लेकिन ज्ञापन वे नहीं लेंगी। यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर सहित भाजपाइयों को नागवार लगी। जिसके बाद तीखी बहस शुरू हो गई। नाराज लोगों ने उसके बाद ज्ञापन दीवार पर चस्पा कर दी।
Tags
jabalpur