चैन पुलिंग कर बदमाशों ने कर्नाटक एक्सप्रेस में डाली डकैती


भोपाल। भोपाल से नई दिल्ली जा रही (12627) कर्नाटक एक्सप्रेस में बदमाशों ने भदभदा और दीवानगंज रेलवे स्टेशन के बीच चैन पुलिंग कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। हथियार बंद बदमाशों ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात महिलाओं के पर्स लूट लिए। जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जीआरपी के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात भोपाल से ग्वालियर की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस को रात करीब 12.45 बजे भदभदा-दीवानगंज स्टेशन के बीच रोका गया था। ट्रेन के रुकते ही बाहर खड़े कुछ बदमाशों ने एस-5 और एस-13 कोच की खिड़की से हाथ डालकर महिलाओं के पर्स लूट लिए। पर्स झपटने से महिलाओं की नींद खुल गई। कोच में अफरा-तफरी मच गई। वारदात की शिकार महिलाओं चीख पुकार मचाया तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बदमाशों के कुछ साथी ट्रेन में पहले से ही सवार थे। इनके द्वारा भदभदा के पास चेन पुलिंग की गई थी। ट्रेन रुकने पर कोच से बदमाश नहीं उतरे थे। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेनों में चोरी, लूट और जहरखुरानी करने के लिए बदमाश बाकायदा रिजर्वेशन करवाकर सफर करते हैं। इसी दौरान वह पहले अपने सहयात्री से दोस्ती करते हैं, फिर मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर किसी भी स्टेशन पर उतर जाते हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि ट्रेनों में होने वाली घटनाओं में बढ़े इस तरह के चलन से उन्हें जल्द पकडऩा आसान नहीं होता।

Post a Comment

Previous Post Next Post