नाथूराम गोडसे थे आजाद भारत के पहले हिंदू आतंकी: कमल हासन का विवादित बयान


एजेंसी। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता कमल हासन के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं। इस बार उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा है कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे थे। तमिलनाडु के अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा, मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं कि आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे । हासन पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए केंद्रीय सुरक्षा बल के काफिले पर फिदायीन हमले में 40 जवानों की शहीदत पर दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि कश्मीर पर जनमत संग्रह कराई जाए । सरकार किससे डरती है? हमारे जवान क्यों मरे? अगर दोनों देशों के नेता ठीक से व्यवहार करें तो किसी जवान के मरने की जरूरत नहीं पड़ेगी । लाइन ऑफ कंट्रोल भी अंडर कंट्रोल रहेगा। इससे पहले नवंबर 2017 में भी कमल हासन विवाद में आए थे, जब उन्होंने हिंदू उग्रवाद पर तंज कसा था। तब भाजपा और दूसरे हिंदू संगठनों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post