बारात में नाचने के विवाद में दूल्हे के पिता और भाई को चाकूओं से गोदा

गुस्साए लोगों ने प्रेम सागर पुलिस चौकी में की तोडफ़ोड़, मारपीट, हंगामा
जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के पिता और भाई को बदमाशों ने दनादन चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में दोनों को घातक चोटें आई हैं, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं वारदात से गुस्साए लोगों ने प्रेम सागर पुलिस चौकी पहुंचकर थाने में जमकर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ की और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने चाकूबाज बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला और थाने में तोडफ़ोड़ के आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले शक्ति वंशकार की बारात प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे बाबा की बगिया जा रही थी, बारात में लड़के नाच रहे थे। इस दौरान पंकजदीप घसिया, राजा चौटेल, राजा व दो अन्य युवकों का नाचने को लेकर विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा किया कि दूल्हे शक्ति वंशकार के भाई आकाश वंशकार पर चाकू से हमला कर दिया, आकाश पर हमला होते देख पिता अनूप वंशकार बीच बचाव करने आए तो उनपर भी हमला कर दिया, हमला होते देख बारात में शामिल लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई। खून से लथपथ आकाश व अनूप को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर बारात में शामिल लोग करीब 50-60 लोग एकत्र होकर पुलिस चौकी पहुंच गए, जिन्होने हमलावरों को पकडऩे के लिए शोर करते हुए हंगामा कर दिया, यहां तक कि पुलिस चौकी में तोडफ़ोड़ कर दी, जिन्हे पुलिस कर्मी हरेन्द्र व मुनीष के साथ मारपीट कर पुलिस चौकी में फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की, कूलर, पंखा, टेबिल व कांच तक चकनाचूर कर दिया। हंगामा करने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने लोगों को शांत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post