फेसबुक पर प्रेमिका के अंतरंग संबंधों की फोटो डालकर करता था बदनाम, गिरफ्तार

जबलपुर। युवती की फेक आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को स्टेट साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। युवक ने आईडी बनाकर प्रेमिका से बदला लेने के लिये उसकी निजी फोटो पोस्ट किया था और उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिया। आरोपी नरसिंहपुर का रहने वाला है और युवती द्वारा दूसरी युवक से दोस्ती करने पर नाराज था। आरोपी ने आवेदिका के नाम एवं फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। आवेदिका और आरोपी पूर्व में एक दूसरे के साथ रहते थे, आरोपी ने उस दौरान आवेदिका के साथ बिताए अंतरंग तस्वीरों को फेसबुक आईडी बनाने में दुरुपयोग किया। आपस में विवाद के चलते दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे, और युवती ने किसी अन्य पुरुष से दोस्ती कर ली थी, जिसके चलते आरोपी नाराज था। पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर, अंकित शुक्ला ने बताया कि नरसिहपुर निवासी आवेदिका अल्पना सिंह (बदला हुआ नाम) ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका की पर्सनल फोटो एवं नाम का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गयी है, जिससे उसके दोस्तों एवं परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर आवेदिका की उसके दोस्त के साथ पूर्व में खिंचाई गयी पर्सनल फोटो शेयर की जा रही है। राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने आवेदिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये संदिग्ध फेसबुक आईडी को बंद करा कर फेसबुक से जानकारी प्राप्त की गयी। फेसबुक से प्राप्त जानकारी एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी मनीष कौरव पिता रामस्वरूप सिंह कौरव निवासी नरसिंहपुर की गिरफ्तारी के लिये टीम र्गिठत कर नरसिंहपुर रवाना किया गया जहां से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post