जिन उचित मूल्य दुकानों में सेल्समैन नहीं हैं, उसकी सूची तैयार करने के निर्देश
जबलपुर। अधिकारी अपना रवैया सुधारें वरना उनपर कार्यवाही की गाज गिरेगी, ऐसे लापरवाह अधिकारियों के वेतन रोकने की सख्त हिदायत कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट में आयोजित टाइम लिमिट बैठक में दी। कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक को ऐसी सभी उचित मूल्य दूकानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जहां सेल्समेन उपलब्ध नहीं है। आदर्श आचार संहिता के तुरंत बाद इन उचित मूल्य दुकानों पर पृथक से विक्रेता की नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत पिछले दो माह में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की दिशा में बेहतर परफार्मेंस के लिए नगर निगम के कार्यपालन यंत्री नवीन कुमार लोगारे नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची एवं नगर निगम के ही कार्यपालन यंत्री पुरुषोत्तम तिवारी, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं, सीएमओ पाटन एवं महिला बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को प्रसंशा पत्र भी दिए जायेंगे। कलेेक्टर भारद्वाज ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की।