हबीबगंज से चेन्नई सेन्ट्रल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने हबीबगंज से चेन्नई सेन्ट्रल के लिए एक तरफा स्पेशल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया लिया है। स्पेशल गाड़ी संख्या 01654 हबीबगंज-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस स्पेशल 21 मई को एक तरफ के लिए चलाई जायेगी। यह स्पेशल गाड़ी में 13 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित 19 कोचों के साथ चलेगी। यह गाड़ी हबीबगंज से सुबह 10.25 पर रवाना होकर 12 बजे इटारसी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव इटारसी , आमला, नागपुर , सेवाग्राम, चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुडंम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लूरू, गूडूर, सुल्लुरुपेटा, चेन्नई सेट्रं होगा। चेन्नई ट्रेन सुबह10.10 बजे पहुंचेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post