जबलपुर। छतरपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता दीपक अग्निहोत्री को घर से बुलाकर दरवाजे पर गोली मार दी और फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद छतरपुर में दहशत एवं आक्रोश का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या तीन थी। तीनों ने पहले दीपक के घर का दरवाजा खटखटाया उसके बाद जैसे ही बीजेपी नेता ने दरवाजा खोला ताबड़तोड़ उन पर गोलियां दाग दी गईं। दीपक की तत्काल मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। शुरुआती जांच में घटना की वजह रेत को लेकर पुराना विवाद बताया गया है। दिनदहाड़े इस हत्या से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।