आटोमेटिक टिकिट वेंडिंग मशीन पर कार्य करने सेवानिवृत रेल कर्मी करें आवेदन


जबलपुर। मंडल के 18 स्टेशनों पर रेल की सामान्य दर्जे की टिकिट बेचने हेतु रेलवे से सेवा निवृत ग्रुप सी एवं डी के कर्मचारियों से रेल प्रशासन ने आटोमेटिक टिकिट वेंडिंग मशीन पर कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये है। इस सम्बन्ध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि मंडल के जबलपुर, मदन महल, श्री धाम, नरसिंहपुर, सिहोरा, कटनी आदि 18 स्टेशनों पर रेल टिकिट विक्रय हेतु 40 फेसिलेटर नियुक्त करना है। ये फेसिलेटर इन स्टेशनों पर बुकिंग हॉल में टिकिट का विक्रय करेंगे। इस कार्य हेतु इन्हें स्मार्ट कार्ड के माध्यम से तीन प्रतिशत का कमीशन भी प्राप्त होगा। रेलवे से सेवा निवृत ग्रुप सी एवं डी के कर्मचारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय जबलपुर में उक्त कार्य हेतु संपर्क करके 22 मई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post