जबलपुर। चुनाव ड्यूटी के नाम पर कर्मचारियों को नौकरशाहों द्वारा प्रताडि़त करना आम बात है। इसका दुखद परिणाम एक बार फिर देखने को मिला है। सहायक निरीक्षक के पद पर होमगार्ड में पदस्थ रहे एक युवक ने 19 मई को चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले ही घर के पीछे स्थित एक पेड़ में सोमवार को देर रात लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सुबह जब पत्नी ने देखा तो वे रस्सी से लटके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। प्रेम सागर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण वार्ड भवानी चौक निवासी एएसआई दुलिचंद कोटवार मूलत: बालाघाट जिले का निवासी था। यहां वे किराए के मकान में पत्नी और बच्चे समेत रहते थे। चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड एएसआई दुलीचंद कोटीकार आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को खंडवा रवाना होने वाले थे। इससे पहले सोमवार की रात उन्होंने जबलपुर स्थित अपने किराए के आवास में दुलीचंद ने खुदकुशी कर ली।
बीपी और हाइपरटेंशन के मरीज था एएसआई-
दुलीचंद खुद बीपी और हाइपरटेंशन से ग्रसित था और चुनाव ड्यूटी लगने से वह काफी परेशान भी रहने लगा था। चुनाव ड्यूटी के लिए दुलीचंद 14 मई को खंडवा रवाना होने वाला था, लेकिन देर रात 3 बजे दुलीचंद ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले की सूचना मिलने पर होमगार्ड महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना पर शोक व्यक्त किया।
Tags
jabalpur