कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने किया कंट्रोल, लाखों की रद्दी जलकर खाक
जबलपुर। आगा चौक स्थित मस्जिद के पीछे एक कबाडख़ाने में सुबह लगभग आठ बजे के करीब भीषण आग लग गई। अग्नि हादसे में कबाडख़ाने में रखा थर्माकोल, कागज और पु_े जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हादसे की गंभीरता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी, यह तो शुक्र है कि दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों से आग पर काबू पाया गया वरना वहां स्थित अन्य दुकानों और घर भी आग की लपटों में घिर जाते। मिली जानकारी के अनुसार आगा चौक मस्जिद के ठीक पीछे उजार पुरवा रोड पर रिंकू अग्रवाल की कबाड़ की दुकान थी सुबह वहां आग सुलगने लगी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके लपटें देखकर क्षेत्रवासी सहम गए। लोगा अपनी दुकानों और घरों को लेकर चिंतित हुए। तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। उसके बाद दमकल कर्मियों ने कबाडख़ाने के चारों ओर से पानी की बौछारें शुरू की, और आग पर काबू पाया।