रेल मजदूर संघ की स्पोर्टस विंग द्वारा आयोजित वॉलीबॉल बेडमिन्टन टूर्नामेंट का सफल समापन, वॉलीवाल में आरपीएफ जीती, भंडार ने अपने शानदार खेल से जीता दिल, मंडल रेल प्रबंधक व प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता ने की प्रशंसा


जबलपुर। पमरे मजदूर संघ की स्पोटर्स विंग के तत्वावधान में संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर एवं महामंत्री अशोक शर्मा के मार्ग दर्शन में आयोजित  20 मई से शुरू हुए 8 दिवसीय अंतर विभागीय वॉलीबाल व बेडमिटन , टूर्नामेंट का सफल समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रेलवे स्टेडियम विगत दिवस 27 मई को मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक , जबलपुर मनोज सिंह  व पमरे के खेल कूद के अध्यक्ष  प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता आशुतोष गंगल की उपस्थिति में शानदार भव्य  समापन हुआ । 

कार्यक्रम में वॉलीबाल को फाइनल मैच के कडे मुकाबले में आर.पी.एफ ने भंडार विभाग को हराकर विजेता बनी । उपविजेता भंडार विभाग की टीम  के खिलाडि़यो  ने शानदार खेल का नजारा प्रस्तुत कर अतिथियो समेत सभी को मंत्र मुग्ध किया । सीएण्डडब्ल्यू की टीम ने रोमांचक मैच में  लोको रनिंग की टीम को हराकर तीसरा स्थान हांसिल किया । वहीं बेडमिंटन में आर.पी.एफ के अतुल कुमार ने प्रथम स्थान, अतीक अहमद ने दूसरा तथा सीएण्डडब्ल्यू के  गुलाब गौस अंसारी को तीसरा स्थान मिला। वही बेडमिंटन के युगल मैंच में रजनीश गोतम - शैलेन्द्र नारायण की जोड़ी ने पहला, अतुल - अतीक अहमद ने दूसरा व गुलाब गौस - अंसारी गुंजन कुमार की जोड़ी ने तीसरा स्थान हॉसिल किया । महिला सिंगल्स के मुकाबले में अदिति वोचरे  ने खिताबी जीत हॉसिल की । महिला डबल्स में पोलीना सारा व निषीता की  जोड़ी ने जीत हॉसिल की । 

मंडल अध्यक्ष एस.एन.शुक्ला की अध्यक्षता व  पमरे की वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री मधु यादव, आपीएफ कमांडेड  अनिल भालेराव  की उपस्थिति में वॉलीबाल व बेडमिंटन कोर्ट में दर्शकों से खचाखच भरे, कार्यक्रम में  विजेता खिलाडि़यो को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया ।

स्पोर्टस विंग का विशेष योगदान रहा -

 संघ के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, स्पोर्टस विंग के  संरक्षक रूपेश सिंह, सलीम वेग, पी.के.पांडे, रोशन यादव, नवीन उपाध्याय, उदय यादव, मितेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, राजन गौर, विक्रम जंसारी , दिनेश यादव, मो. असद खान, वेद प्रकाश, ओम रजक  आदि का टूर्नामेंट को शानदार व सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।  

कार्यक्रम का संचालन संघ के संयुक्त महामंत्री , एस.के.वर्मा व  आभार  मंडल सचिव सचिव डी.पी.अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में महिला महामंत्री , सविता त्रिपाठी ,शेख  फरीद , एस.आर.बाउरी, अवधेश तिवारी, राकेष सिंह , के.के.साहू, आर.ए.सिंह, रूपेश गुप्ता, विजय दुबे,  एस.के.सिन्हा , संजय चौधरी ,राम सुमिरन, तरूण वत्रा, दीपक केसरी , ओम प्रकाश चौकसे , दीपक सिंह, अनल चौबे समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post