जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल के उड़न दस्ते द्वारा की जा रही टिकिट चेकिंग की कार्यवाही में रेलवे ने गत दिवस 455 यात्रियों को पकड़ कर उनसे दो लाख 48 हजार रूपये से अधिक की रकम बतौर जुर्माना वसूल किया.
इस सम्बन्ध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री देवेश सोनी ने बताया कि गर्मी में यात्री गाड़ियों में अनियमित टिकिट पर यात्रा करने की सुचनाए लगातार मिल रही थी जिसके तहत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बसंत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आज सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम ने ट्रेन न. 12791 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस,11061 पवन एक्सप्रेस, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस एवं ट्रेन न. 12149 आदि में सघन जाँच की गयी.इसी तरह ट्रेन न. 12150, 22131 को कटनी के पूर्व निवार स्टेशन पर रोक कर किलाबंदी जाँच की गयी जिसमे 35 यात्री बिना टिकिट के यात्रा करते पकडे गए इनसे राशि 30 हजार रु जुर्माना वसूला गया.आज उड़न दस्ते की इस कार्यवाही में कुल 455 यात्रियों को पकड़ कर उनसे दो लाख 48 हजार रूपये की राशि बतौर जुर्माना वसूला गया.
इस कार्यवाही में उड़न दस्ता प्रभारी टी.पी.एस.भल्ला,आर.के.डहरिया,रणजीत सिंह भुल्लर,रोमित सिंह, अशोक कायस्थ, आशीष गर्ग, मनीष मिश्रा,अशोक कदम, सहित आर.पी.एफ. बल की भूमिका उल्लेखनीय रही.