WCR में 270 से अधिक पदों के लिए होगी जीडीसीई परीक्षा, WCRMS आया हरकत में तो अफसर बोले 2-3 दिन में जारी कर देंगे अधिसूचना


जबलपुर। WCR में जीडीसीई के माध्यम से 300 से अधिक पदों के सृजन को लेकर मोर्चा खोले बैठे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (WCRMS) ने महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय के निर्देश के बाद भी अधिसूचना जारी करने में हो रहे विलंब को लेकर सोमवार को फिर अफसरों को आड़े हाथों लिया। 

जोन मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार  WCRMS के महामंत्री अशोक शर्मा की आज जोनल प्रशासन में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से जीडीसीई के द्वारा भरे जाने वाले पदो पर विलम्ब के कारणो पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा बताया गया कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के अध्यक्ष जिनके द्वारा जीडीसीई के पदो की अधिसूचना जारी किया जाना है, वे आरआरसी द्वारा भरे जाने वाले रेल कर्मचारियो के पदों के वेरिफिकेशन में अत्याधिक व्यस्त है, अतः अधिसूचना जारी होने में काफी विलम्ब हुआ, किन्तु अगले तीन दिवस के अंदर  270 से अधिक पदो यथा -टी.सी, स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, क्लर्क, कॉमर्शियल क्लर्क , इत्यादि के लगभग 270 से अधिक पदों को जीडीसी द्वारा भरे जाने हेतु अधिसूचना शीघ्र जारी की जा रही है । 

ज्ञातव्य है कि पूर्व में महाप्रबंधक से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा चर्चा की गई। चर्चा उपरान्त लगभग 306 पदो को जीडीसीई द्वारा विभिन्न विभागो के कर्मचारियो द्वारा भरा जाना था किन्तु तकनीकी रूप से कैडर क्लेरिकल में केवल 25 प्रतिशत ही लिया जा सकता हैअतएव लगभग 36 पदो की कमी अधिसूचना में दिखाइ देगी एवं अब लगभग 270 से अधिक पदो को भरे जाने की अधिसूचना अगले दो तीन दिन में जारी की जा सकेगी। आज इस संबंध में जरूरी निर्णय अपर महाप्रबंधक एव प्रमुख  मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा दिया जा चुका है। 

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा , कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा,सविता त्रिपाठी, शेख फरीद , विष्णु देव शाह, राकेश सिंह, सुनील टेक चंदानी, केके साहू, एस.आर. बाउरी, एस.के. श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, दीना यादव, जी.पी. सिह, आर.ए. सिंह आदि ने इस बावत् सभी कर्मचारियों को यह स्पष्ट किया है कि पिछले अधिसूचना के क्रम में उक्त अधिसूचना जारी होगी जिसकी अंतिम तिथि भी एक माह के लिए बढाई जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post