जबलपुर। ऊर्जावान, मिलनसार और तेजतर्रार कलेक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कलेक्टर भरत यादव ने आज बुधवार को जबलपुर पहुंचकर पदभार संभाल लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी भरत यादव ने आज पूर्वान्ह कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रजनी सिंह से कार्यभार ग्रहण किया । श्री यादव इसके पहले छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर थे। वे बालाघाट और सिवनी जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं, जहां के लोगों के दिलों में आज भी उनकी शानदार कार्यशैली और यादें ताजा हैं।
नर्मदा पूजन किया
आज जबलपुर के नए कलेक्टर भरत यादव ने पदभार ग्रहण करने से पहले ग्वारीघाट मां नर्मदा तट पर पहुंचकर मां नर्मदा जी का पूजन अर्चन किया और मां नर्मदा से शहर विकास के लिए और मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु आशीर्वाद मांगा। शाम को उन्होंने पत्रकारों से चर्चा भी की।