केंद्रीय विद्यालयों की 20% सीट रेल कर्मचारियों के लिए रहेंगी आरक्षित, NFIR/WCRMS को मिली बड़ी सफलता


जबलपुर। रेल कर्मचारियों के लिए मुस्तैदी से काम करने वाले NFIR/WCRMS को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन में लिमिटेड शीट होने से काफी परेशानी होती थी। ना चाहते हुए भी उन्हें निजी स्कूल में भारी भरकम फीस देके एडमिशन कराना पड़ता था। 

उक्त पीड़ा को NFIR के वर्किंग प्रेसिडेंट और WCRMS के प्रेसिडेंट डॉ आर पी भटनागर ने रेलवे बोर्ड पीएनएम मीटिंग में उठाया था, जिस पर रेलवे बोर्ड ने NFIR/WCRMS की मांग को मानते हुए प्रोजेक्ट सेक्टर केंद्रीय विद्यालयों में रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का आदेश विगत 1 मई को आदेश क्रमांक E (W)2019/SC-2/11 के माध्यम से जारी कर दिया। इससे रेल कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। 

रेल मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, एस के वर्मा, डी पी अग्रवाल, एस एन शुक्ला, सविता त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, शेख फरीद, एस के श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सुनील टेकचंदानी, एस आर बाउरी, दीना यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post