जबलपुर। शहर में जालसाजों के हौसले लगातार बुलंदी पर हैं। अब तो ठग सीधे बैंक में पहुंचकर जालसाजी करने से भी बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला चंचलाबाई कालेज के सामने स्थित एक बैंक के अंदर शुक्रवार की दोपहर सामने आया। दिन-दहाड़े दो युवकों ने एक युवक से चेंज मांगकर जालसाजी कर दी। युवकों ने खुल्ला राशि के ऐवज में 15 हजार रुपए ज्यादा देने की बात कही, जिस पर युवक लालच में आ गया और उसने 60 हजार दे दिये और 75 हजार रुपयों का पैकेट लिया, युवकों के जाने के बाद जब पैकेज खोला तो उसमें कागज के टुकड़े मिले। जिसकी शिकायत लार्डगंज थाना में कराई गई है। बताया जाता है कि उजारपुरवा निवासी शिवा केवट दोपहर 12.30 बजे चंचलाबाई कॉलेज के सामने स्थित बैंक में 60 हजार रुपए जमा करने गया था। बैंक के अंदर काउंटर पर दो युवक मिले। दोनों ने उसे एक पैकेट दिखाते हुए कहा कि इसमें 75 हजार रुपए हैं, लेकिन उन्हें चेंज की जरूरत है। शिवा ने कहा कि उसके पास 60 हजार ही हैं। इस पर दोनों युवक उससे 60 हजार लिए और 75 हजार कहकर पैकेट थमा कर तेजी से निकल गए। शिवा ने पैकेट खोला तो उसमें नोट की साइज में कागज के टुकड़े मिले। पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। शिवा की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया है।
जबलपुर। शहर में जालसाजों के हौसले लगातार बुलंदी पर हैं। अब तो ठग सीधे बैंक में पहुंचकर जालसाजी करने से भी बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला चंचलाबाई कालेज के सामने स्थित एक बैंक के अंदर शुक्रवार की दोपहर सामने आया। दिन-दहाड़े दो युवकों ने एक युवक से चेंज मांगकर जालसाजी कर दी। युवकों ने खुल्ला राशि के ऐवज में 15 हजार रुपए ज्यादा देने की बात कही, जिस पर युवक लालच में आ गया और उसने 60 हजार दे दिये और 75 हजार रुपयों का पैकेट लिया, युवकों के जाने के बाद जब पैकेज खोला तो उसमें कागज के टुकड़े मिले। जिसकी शिकायत लार्डगंज थाना में कराई गई है। बताया जाता है कि उजारपुरवा निवासी शिवा केवट दोपहर 12.30 बजे चंचलाबाई कॉलेज के सामने स्थित बैंक में 60 हजार रुपए जमा करने गया था। बैंक के अंदर काउंटर पर दो युवक मिले। दोनों ने उसे एक पैकेट दिखाते हुए कहा कि इसमें 75 हजार रुपए हैं, लेकिन उन्हें चेंज की जरूरत है। शिवा ने कहा कि उसके पास 60 हजार ही हैं। इस पर दोनों युवक उससे 60 हजार लिए और 75 हजार कहकर पैकेट थमा कर तेजी से निकल गए। शिवा ने पैकेट खोला तो उसमें नोट की साइज में कागज के टुकड़े मिले। पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। शिवा की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया है।