सवारी से भरी तूफान और 407 वाहन में सीधी भिड़ंत, 15 गंभीर


जबलपुर-दमोह राजमार्ग पर कटंगी के समीप हादसा
जबलपुर। जबलपुर-दमोह राजमार्ग पर कटंगी के समीप सोमवार को सवारी वाहन तूफान और मिनी ट्रक 407 में सीधी भिडं़त होने से 15 लोगा घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तूफान वाहन में सवार कई यात्री जहां उछलकर सड़क पर गिर गए, वहीं कई वाहन में ही फंस गए। बताया जा रहा है कि तूफान में 15 यात्री सवार थे। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे वाहनों और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना सोमवार सुबह 9 बजे के लगभग कटंगी के पास तूफान वाहन की टक्कर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक से हो गई। इस वाहन में 15 सवारी सवार थी। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस सहित एंबुलेंस को खबर दी, उसके बाद राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post