12वीं में 60 फीसदी अंक लाने वाले देश के सभी छात्रों को मिलेगी स्कालरशिप

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) समेत अन्य सभी बोर्ड से 12वीं पास करने वाले मेधावी छात्रों को 60 फीसदी अंक लाने पर केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है। भारत सरकार की ओर से 12वीं पास विद्यार्थियों की कॉलेज व विश्वविद्यालय की पढ़ाई के लिए केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में शुरू की गई थी। अभी तक इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को 80 प्रतिशत से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास होना अनिवार्य था, लेकिन इस नियम को बदल दिया गया है। पात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे स्नातक स्तर पर प्रथम तीन वर्ष के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह व स्नातकोत्तर स्तर पर 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए प्रथम तीन वर्ष के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह और चौथे-पांचवें वर्ष के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है। छात्रवृत्ति प्रति शैक्षिक वर्ष के 10 माह के लिए ही होगी। केंद्र सरकार ने केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की पात्रता बढ़ा दी है। अक्टूबर-नवम्बर तक इसके लिए आवेदन लिये जाएंगे। केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए अब छह लाख के बजाय आठ लाख रुपये तक वार्षिक आय वालों के बच्चे पात्र होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post