हाईस्कूल परीक्षा: टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए जबलपुर के छात्र


12वीं परीक्षा परिणाम महज एक छात्रा ने मेरिट में बनाई जगह
जबलपुर। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा परिणामों की घोषणा बुधवार 15 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कर दी। परिणाम आते ही जहां पास हुए छात्र खुशियां मनाते रहे वहीं फेल हुए छात्र मायूस हुए। सबसे ज्यादा मायूस जबलपुर के छात्रों ने किया। हाईस्कूल परीक्षा में एक भी छात्र प्रदेश के टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की जारी की गई स्टेट मेरिट में जबलपुर का पत्ता साफ हो गया है। जबकि सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, मंदसौर, दमोह जैसे छोटे जिलों से छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी जिले के छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट को लेकर निराश किया है। जीव विज्ञान की छात्रा अदिति उप्पल ही सिर्फ टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रही। श्री बालाजी पब्लिक हाई स्कूल, कचनारी, विजय नगर, की छात्रा अदिति को 469 नम्बर मिले हैं. जिले में उसने टॉप किया है।

सरकारी स्कूल के छात्र रहे अव्वल-

सरकारी स्कूलों को लेकर भले ही अभिभावकों में क्रेज नहीं है, लेकिन यहां के बच्चों ने दसवीं के घोषित रिजल्ट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिले के पहले पांच छात्र-छात्रों में तीन सरकारी स्कूल के हैं। वहीं दो छात्राएं निजी स्कूल में पढ़ती हैं। टॉप फाइव में तीन छात्राएं तो दो छात्र शामिल हैं। एमएलबी स्कूल की छात्रा अभिलाषा दुबे ने 500 में 486 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप पर रहीं। वहीं मिस्पा मिशन हायर सेकेंडरी जेपी नगर की छात्रा साक्षी मिश्रा ने भी इतने ही अंक प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है। सेंट नार्बट स्कूल की रिमिशा तनवीर सिद्दकी दूसरे पायदान पर रहीं। रिमिशा की तरह मॉडल हाईस्कूल के छात्र रूद्रांश गुप्ता ने जिले में दूसरे स्थान पर रहते हुए 485 नम्बर प्राप्त किए। वहीं मॉडल हाईस्कूल के ही कुलदीप शुक्ला 483 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post