जबलपुर। पमरे एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ जबलपुर की स्थापना (1 अप्रेल 2003) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संघ द्वारा बडी घूमधाम से संघ सप्ताह (01 मार्च से 07 अप्रेल 2019 ) तक मनाया जा रहा है । संघ के कोटा ,भोपाल एवं जबलपुर मंडलो ,मुख्यालय ,भोपाल कोटा वर्कषॉप द्वारा पूरे सप्ताह के दौरान पदयात्रा, गेट मीटिंग ,रैली, धरना,प्रदर्षन, कर्मचारी समस्या निवारण शिविर, ब्लड डोनेषन, हेल्थ चेकअप केम्प, मरीजो को फल वितरण, ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्यालय द्वारा दिनांक 04 अप्रेल 2019 को संघ सप्ताह समापन समारोह रेल सामुदायिक भवन ’उमंग’ में प्रातः 11 बजे से मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ संघ के अध्यक्ष डॉ आर.पी. भटनागर की अध्यक्षता में शुरू हुआ । कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि मंडल रेल प्रबंधक मनोज सिंह व पी.सी.पीओ/पीसीएमएम एस.के माथुर ,प्रमुख परिचालन प्रबंधक मनोज सेठ, पीएसटीई वंदना गर्ग,पीएफए कार्तिक चौहान, वरिष्ठ खेलकूद अधिकारी मधु यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य गणमान्य अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. आर.पी. भटनागर द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि पूरे संघ सप्ताह के दौरान मुख्यालय , कोटा , भोपाल , जबलपुर मंडलो तथा भोपाल - कोटा कारखानो के संघ पदाधिकारी /कार्यकर्ताओ ने अपने अपने क्षेत्र में कर्मचारियों के कल्याण हेतु विभिन्न सफल कार्यक्रम आयोजित किये तथा उनके उत्साहपूर्व कार्यक्रम में भाग लेने की सरहना की । विशिष्ठ अतिथि मनोज सिंह , मंडल रेल प्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मजदूरो की जायज मांगो के निराकरण के लिए प्रशासन मजदूर संघ के साथ है तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.के. माथुर ने कहा कि स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष आयोजित संघ सप्ताह के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है । उन्होने पमरे की उपलब्धियो की भी विस्तृत जानकारी दी।
सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत हुए कर्मचारी
रेलवे तथा मजदूर संघ में 2018 में कर्मचारियों के कल्याणार्थ उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले महिला तथा युवा साथियो समेत पदाधिकारियो /कार्यकर्ताओ तथा विभिन्न मंडलो को व्यक्तिगत व सामूहिक पुरस्कारो (शील्ड मेडल)तथा प्रषस्ति पत्र से सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया । साथ ही खेल तथा कला क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । प्रतिषत के आधार पर सदस्यता में भोपाल को , बोनस के लिए कोटा, तथा सभी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए जबलपुर मंडल को शील्ड दी गई ।
सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कर्मचारियो से खचाखच भरे सामुदायिक भवन में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सी.एम. उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा , कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष कोटा जी.पी. यादव, मंडल अध्यक्ष भोपाल राजेश पांडे, मंडल अध्यक्ष जबलपुर एस.एन.शुक्ला, मंडल सचिव भोपाल आर.के. यादव , मंडल सचिव , कोटा अब्दुल खालिक., कोषाध्यक्ष, अनुज तिवारी, महिला महामंत्री श्रीमति सविता त्रिपाठी, अध्यक्षा श्रीमति अंषु भटनागर, श्रीमति विजय लक्ष्मी , श्रीमति दुर्गा तिवारी, नम्रता सोलंकी, श्रीमति सीता राठौर, अर्चना यादव, स्वाती राजपूत उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महामंत्री एस. के.वर्मा, एवं अभार डी.पी. अग्रवाल ने व्यक्त किया ।