रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले को दबोचा


जबलपुर। आरपीएफ ने रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले को दबोचा है। बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, रेसुब पोस्ट जबलपुर द्वारा रेल टिकिटों का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एक दल गठित कर औचक अभियान प्रारंभ किया गया।  दल में सम्मिलित सहायक उप निरीक्षक आई.एन.बघेल, सहायक उप निरीक्षक लोकेश पटेल, प्रआर संजय प्रताप सिंह, संजीय खोसला, शिवराम शर्मा आरक्षक अमित सिंह व पंकज कुमार मोर्या द्वारा मुखबिर की सूचना पर अंजुमन काम्पलेक्स स्थित जीके टूर की दुकान में औचक चैंकिग कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरूप दुकान में उपलब्ध क्म्प्यूटर के माध्यम से बनायी गई 227 तत्काल टिकिट जिनका मूल्य 5,13,165/- जिनमें एक यात्रा हेतु शेष टिकिट जिसका मूल्य 3200/- दुकान संचालक मनीष कवरानी पिता स्व. गिरधर कवरानी  उम्र 32 वर्ष निवासी-बी-36 सकार उदय तुलसी नगर थाना ,कोतीवाली, जबलपुर के कब्जे से जप्त की गई। मामलें में एक सीपीयू एक प्रिटंर व 10 पर्सनल आईडी व 05 जीमेल खाते से तैयार उक्त तत्काल ई टिकिटों को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 638/2019 दिनांक 03.04.2019 को पंजीबद्ध कर जाॅंच में लिया गया है। मामले की जाॅंच सहायक उप निरीक्षक आई.एन.बघेल द्वारा की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post