जबलपुर। अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस 01 मई के उपलक्ष में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के विरोध में जन जागरण अभियान पूरे पमरे जोन के कोटा, भोपाल, जबलपुर मंडलो व कोटा-भोपाल कारखानो में किया जाएगा ।
शीकागो में बलिदान हुए मजदूरों की शहादत पर डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर के निर्देशन में 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है । प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 1 मई को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मुख्यालय कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन कर मजदूर शहीदो को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्र्द्धांजलि दी जाएगी । इसके साथ ही रेल युवाओ के लिए अभिशाप बन चुकी एनपीएस वर्तमान में न्यू पेंशन सिस्टम को बंद कर पुरानी पेंशन योजना चालू करने के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा ।
कार्यक्रम में संघ के महामंत्री अशोक शर्मा , कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा सविता त्रिपाठी, शेख फरीद , विष्णु देव शाह, राकेश सिंह, सुनील टेक चंदानी, केके साहू, एस.आर. बाउरी, एस.के. श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, दीना यादव, जी.पी. सिंह, आर.ए. सिंह आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर मजदूर आंदोलन को सफल बनाने का अपील की है ।