जबलपुर। जबलपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने 4 अप्रैल को उड़नदस्ता दल के साथ जबलपुर-मैहर के बीच ट्रेनों में ताबड़तोड़ धावा बोलकर फोकट यात्रियों में हड़कंप मचा दी। श्री गुप्ता ने मैहर स्टेशन की किलेबंदी कर सघन जांच भी कराई।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12791,12296,12150, 13201, 11081, 12670, 11071 में धावा बोलकर सघन जांच की गई। बताया गया कि चैकिंग के दौरान 20 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर उनसे 19 हजार 330 रुपए वसूले। 99 यात्री अनियमित यात्रा करते पाए गए, जिनसे 51 हजार 910 रुपए और बिना बुक कराये सामान ले जाते 5 यात्रियों से 500 रुपए वसूले गए। कुल 124 यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए 71740 रूपये जुर्माना वसूला गया।जांच के दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेशन के भीतर बिना प्लेटफार्म टिकट के भी पाए गए।