हावड़ा मेल में जब्त हुईं अनाधिकृत पानी की बोतलें, सीनियर DCM ने फोकट यात्रियों में भी मचाई हड़कंप


जबलपुर। ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों की शामत आ गई है। सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता जोन मुख्यालय और मंडल रेल प्रशासन के मार्गदर्शन में लगातार विशेष टिकट चैकिंग अभियान चला रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने ताबड़तोड़ जांच की। इस दौरान मुम्बई से हावड़ा जा रही 12322 डाउन मेल से अनाधिकृत पानी की बोतलें भी जब्त की। 

जानकारी के अनुसार  जबलपुर-मैहर सेक्शन में की गई ताबड़तोड़ जांच से फोकट और अनियमित यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गई। श्री गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने 129 यात्रियों को पकड़कर उनसे 75 हजार 930 रुपए पेनाल्टी वसूली। गाड़ी संख्या 17610, 12322,12149,12150,13201 में धावा बोलकर सघन जांच की गई। बताया गया कि चैकिंग के दौरान 23 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर उनसे 22 हजार 130 रुपए वसूले। 100 यात्री अनियमित यात्रा करते पाए गए, जिनसे 53 हजार 200 रुपए और बिना बुक कराये सामान ले जाते 6 यात्रियों से 600 रुपए वसूले गए। जांच के दौरान मेल के एस-3 कोच से अनाधिकृत पानी की बोतलें भी जब्त की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post