गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार प्रमोद से आरपीएफ ने जब्त किए 2 लाख 82 हजार रुपए


जबलपुर। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में नोटों के जब्त होने का सिलसिला देश भर में जारी है। पिछले दिनों जीआरपी ने अमरकंटक एक्सप्रेस से 46 लाख रुपए जब्त किए थे, वहीं आज आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस से 2 लाख 82 हजार रुपए जब्त किए हैं। प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर खड़ी 22181डाउन जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट के जनरल कोच में सवार शहर के ही प्रमोद संखवार से यह राशि जब्त की गई है।

इस सम्बंध में आरपीएफ जबलपुर पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज आरक्षक अमित कुमार द्वारा दोपहर 3 बजे के लगभग प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके द्वारा सूचना दी गई तो तत्काल एसआई आई एन बघेल को मौके पर भेजा गया। समक्ष गवाहो के  सामने पकड़े गए व्यक्ति जिसने अपना नाम प्रमोद कुमार संखवार पुत्र श्यामलाल संखवार उम्र 45 वर्ष निवासी न्यू रामनगर आधारताल बताया गया, के बैग की तलाशी लेने पर बैग में 2 लाख 82000 रुपये पाए गए, जिसका उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मौके पर पंचनामा तैयार कर जिला कार्यपालिक दंडाधिकारी जबलपुर निर्वाचन आयोग जबलपुर को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर जीएस टैगोर एसएसटी प्रभारी जबलपुर उपस्थित हुए। अग्रिम कार्रवाई हेतु राशि जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया।पकड़े गए व्यक्ति से एसएसटी पुछताछ व जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post