जबलपुर। आज रेल भवन ,रेल मंत्रालय ,नई दिल्ली में केन्द्रीय कर्मचारियों की सर्वोच्च मीटिंग NC/JCM ,भारत सरकार के प्रमुख सचिव { Cabinet Secretary } पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता मे NFIR /WCRMS के साथ सम्पन्न हुई। स्टाफ साइड लीडर एवं एनएफआईआर के महामंत्री डा०एम० राघवैय्या , NFIR के कार्यकारी अध्यक्ष डा० आर० पी० भटनागर , NFIR के सहायक महामंत्री एवम् WCRMS के महामंत्री अशोक शर्मा ने अन्य मुद्दों के अलावा निम्नलिखित माँगो पर भारत सरकार से निर्णय प्राप्त किया :
1】बड़े हुए माइलेज अलाउंस की घोषणा शीघ्र होगी एवं एरियर्स सहित भुगतान किया जाएगा।
2】कुल माइलेज के 70% को इन्कम टैक्स की सीमा से बाहर {Exempted} रखा जाएगा ।
3】ग्रेड-पे 4600/-का 4800/-से रिप्लेसमेन्ट।
4】7वें वेतन आयोग में 1:1:16 से 25:7:16 के मध्य पदौन्नत कर्मचारियों को फिक्सेशन में आप्शन की सुविधा।
इसके अतिरिक्त निम्न मुद्दों पर भी सहमति बनकर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला-
1} फिटमैंट फार्मूले में सुधार।
2} मिनिमम वेज में सुधार।
3} NPS मामले में केबिनेट के समक्ष स्टॉफ साइड की माँग।
4} किसी एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्मचारी के पक्ष मे दिए गए निर्णय को सभी हैतु लागू करना।
5} MACP में Good / Very Good का मामला।
6} सीनियर को जूनियर के ऊपर स्टेपिंग अप।
7} फैमिली पेंशन में विधवा बहिन को भी शामिल करने पर विचार ,आदि के अतिरिक्त अनेक कर्मचारी हित के मामले NFIR द्वारा बैठक में रखे गए। बैठक में केन्द्र के प्रत्येक विभाग के सचिव के साथ साथ रेलवे विभाग से मेम्बर स्टॉफ एवं निदेशक कार्मिक ने हिस्सा लिया। NFIR/WCRMS ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बैठक में रेल कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और मांगों को बैठक में पुरजोर तरीके से उठाकर उन पर हर हाल में निर्णय कराया जाएगा।
WCRMS के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, उपाध्यक्ष अमित भटनागर, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एस.एन. शुक्ला, जीपी यादव, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, आर.के.यादव, मनोज अग्रवाल, अनुज तिवारी,संयुक्त महामंत्री एस के वर्मा,जितेंद्र बहादुर सिंह,बीएल मिश्रा, जी.एस. परमार, श्रीमति सविता त्रिपाठी, श्रीमति अंशु भटनागर, अमृत कौर, राजेश तिवारी, पीसी मीणा, अफसर हुसैन, एमजे खान आदि ने रेल कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि NFIR/WCRMS रेल कर्मचारियों की समस्याओं को दूर कराने और उनकी मांगों को पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध है।