जबलपुर सहित 11 अन्य स्टेशन बनेंगे ईको स्मार्ट स्टेशन


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के जबलपर सहित 11 अन्य स्टेशनों का चयन ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने के लिए किया गया है। 11 अन्य स्टेशनों में पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, दमोह एवं सागर को भी ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने हेतु चुना गया है।

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि जबलपुर स्टेशन को रेलवे बोर्ड ने ईको स्मार्ट के रूप में चुना है। इसी तारतम्य में मंडल ने भी अपने 11 अन्य स्टेशन पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मुडवारा, मैहर, सतना, रीवा, दमोह एवं सागर को भी ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने हेतु चुना है। इस सम्बन्ध में उक्त स्टेशन के स्टेशन प्रबंधकों की बुधवार 3 अप्रेल को मंडल के सभागार में एक बैठक आयोजित करके इस सम्बन्ध में एक्शन प्लान बन गया है, जिसके तहत इस दिशा में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ हो गया है।इसके तहत स्टेशन पर वाटर आडिट, एनर्जी आडिट, वेस्ट वाटर एवं सीवेज वाटर ट्रीटमेंट, रेलवे परिभ्रमण क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाना, प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण एवं निष्पादन, ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन, वृक्षारोपण, स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बैन करना एवं उक्त कार्य में रुकावट डालने वालों पर दण्डरोपित करके दण्ड वसूलने के कार्य प्रमुख रहेंगे। साथ ही वृक्षारोपण होने से हरियाली एवं शुद्ध हवा स्टेशन का पर्यावरण सुधारने में उपयोगी रहेगी। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनोज सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती अंजू मोहनपुरिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  आनंद कुमार, मंडल के शाखा अधिकारी एन.के. मिश्रा, विश्व रंजन, मोहम्मद इदरीस, रोहित मालवीय सहित अनेक अधिकारी एवं संत निरंकारी मंडल की श्रीमती खुशबू नागपाल, हरे माधव समिति के सुनील असरानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे से मात्र जबलपुर एवं भोपाल स्टेशन को रेलवे ने ईको स्मार्ट स्टेशन के लिए चयन किया है तथा जबलपुर मंडल ने अपने 108 स्टेशनों में से ए एवं बी श्रेणी के 11 उक्त स्टेशनों का ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने के लिए चयन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post