जबलपुर स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा


जबलपुर. जबलपुर स्टेशन को आधुनिक स्तर का स्वरुप देने, रेलवे द्वारा यात्रियों के आवागमन में देशप्रेम का संचार, उत्साह एवं उल्लास भरने के लिए प्लेटफार्म न. 01 के बाहर 100 फीट की उचाई पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा स्थापित राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण आज सांसद जबलपुर राकेश सिंह ने किया. इस लोकार्पण समारोह में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल अजय विजय वर्गीय, मंडल रेल प्रबंधक डॉ.मनोज सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता अवनेश कुमार, प्रमुख मुख्य दूर संचार अभियंता श्रीमती वंदना  गर्ग, प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता आशुतोष गंगल मुख्य अभियंता दिनेश चन्द्र सहित अनेक रेलवे अधिकारी उपस्थित थे. 

      लोकार्पण समारोह में सर्वप्रथम सांसद श्री सिंह ने बटन दबाकर लोह स्तंभ पर लगे विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज का बैंड धुन के बीच लोकार्पण किया. विद्युत बटन के दबते ही यह  ध्वज धीरे –धीरे गगन चुम्बी बुलंदी की और बढ़ता गया और फिर 100 फीट की उचाई पर पहुचकर शान से लहराने लगा जिसे देखकर समारोह में उपस्थित सभी लोगो ने तालिया बजाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया. राष्ट्रीय ध्वज के आसमान में लहराते ही बैंड धुन के साथ राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया.

    समारोह में संसद श्री सिंह ने प्लेटफार्म न.01 पर प्रवेश द्वार के पास डिजिटल म्यूजियम का भी उद्घाटन किया. इस डिजिटल म्यूजियम के द्वारा जबलपुर स्टेशन का इतिहास, रेलवे के विकास की गाथा का वर्णन किया गया है. श्री सिंह ने प्लेटफार्म न.01 पर ही एक मेगावाट के सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया इस सोलर प्लांट के द्वारा जबलपुर स्टेशन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पमरे मुख्यालय भवन में विद्युत की आपूर्ति की जाएगी जिससे कि रेलवे को बाहर से विद्युत क्रय नहीं करना पड़ेगा एवं प्रतिमाह लाखो रूपये की बचत होगी. 

          प्लेटफार्म न.01 के बाहर रेलवे द्वारा स्थापित किये गए हेरिटेज रेल इंजन के पास सेल्फी पॉइंट का भी सांसद श्री सिंह ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने रेलवे अधिकारियो सहित अन्य लोगो के साथ स्वयं सेल्फी भी ली एवं सेल्फी पॉइंट की प्रशंसा भी की.उक्त समारोह में केंट विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा के नगर अध्यक्ष जी.एस.ठाकुर, निगम अध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीक, समाजसेवी डॉ जीतेन्द्र जामदार, पूर्व मंत्री शरद जैन, श्रीमती प्रतिभा सिंह, एम.आई.सी.सदस्य कमलेश अग्रवाल, रणजीत पटेल,सहित अनेक समाजसेवी एवं रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर सरवरिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ,ब्रांच अधिकारी विजय पाण्डेय, मणि भूषण सिंह, एन.के.मिश्रा, ए.के.तिवारी, अभिराम खरे,  ए.के.माथुर, सुशील नामदेव, सू प्रकाश, देवेश सोनी, अनिल भालेराव सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post