नगर निगम में नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे


जबलपुर । मध्यप्रदेश शासन, नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार नगर निगम जबलपुर में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में लंबित आवेदनों के सूक्ष्म परीक्षण एवं जॉंच हेतु 5 सदस्यीय छानबीन समिति/अनुशंसा समिति का गठन कर नगर निगम के 8 दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को महापौर ने अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्रदान किये। इस अवसर पर महापौर डॉ स्वाती सदानंद गोडबोले ने अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्राप्त करने वाले 8 आश्रितों को शुभकामनायें देते हुए निर्देशित किया कि परिवार का भरण पोषण पूरी ईमानदारी से करें । उन्होंने कहा कि परिवार का भरण पोषण एवं देखरेख में कोई कमी नहीं आना चाहिए । महापौर ने यह भी कहा कि जो कार्य निगम में दिया जाये, उन कार्यों को भी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से करें ताकि नागरिकों में एक अच्छा संदेश जा सकें ।

महापौर ने इस दौरान 2 अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई श्रेणी के पदोन्नति आदेश भी प्रदान किये वहीं तीन सहायक आयुक्तों रचिता अवस्थी, एकता अग्रवाल, शिवप्रसाद ध्रुवे को नियुक्ति आदेश पत्र भेंट कर विभिन्न विभागों के जिम्मेदारियॉं सौंपी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, एमआईसी मेम्बर कमलेश अग्रवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती वीणा रजनीश जैन, पार्षद संजय तिवारी, अपर आयुक्त आर.के. शर्मा, स्थापना अधीक्षक नरेश शर्मा, के साथ साथ स्थापना विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post