WCR और WCRMS के स्थापना दिवस पर होंगे कई आयोजन, संघ सप्ताह 1 अप्रैल से


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की स्थापना 01 अप्रेल 2003 को हुई थी, जिसके उपलक्ष्य में संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 1 अप्रेल से 07 अप्रेल 2019 तक संघ सप्ताह मनाया जा रहा है । इस दौरान संघ द्वारा रेल कर्मियों एवं उनके परिवार जनो के लिए कल्याणकारी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे सप्ताह के दौरान जबलपुर/भोपाल/कोटा मंडलो, मुख्यालय एवं कोटा - भोपाल कारखानो में रंगोली प्रतियोगिता , बच्चो के विविध कार्यक्रम , हेल्थ व आई चेकअप कैम्प , एच.आई.वी एड्स जागरूकता शिविर,
मेन टू मेन कांन्टेक्ट , अस्पतालो में मरीजों को फल वितरण , पद यात्रा, गेट मीटिंगस, धरना -प्रदर्शन, कर्मचारी समस्या निवारण शिविर,कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओ का मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन आदि कार्यक्रम होगे । पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 04 अप्रेल को सामुदायिक भवन ’उमंग’ जबलपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर की अध्यक्षता के साथ मुख्य अतिथि पमरे  के महाप्रबंधक अजय विजय वर्गीय, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके माथुर, मंडल रेल प्रबंधक डॉं. मनोज सिंह की उपस्थिति में रेलवे एवं संघ के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो /पदाधिकारियो को सम्मानित किया जाएगा। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, कार्यकारी महासचिव सतीश कुमार, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा ,मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी आदि ने कर्मचारियों से संघ सप्ताह में उपस्थिति की अपील की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post