नौरोजाबाद। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान भी शुरू हो गए हैं। उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा कलेक्टर अमरपाल सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए 2019 का मतदाता जागरूकता फ्लेक्स व बैनर लगाए जाना है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही करते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल बैनर फ्लेक्स लगा दिये, जिन पर 2018 विधानसभा चुनाव का ज़िक्र भी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नपा के कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार दोपहर नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी द्वारा कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स विधानसभा 2018 का लगा दिया गया है। कहीं ना कहीं फ्लेक्स और बैनर को लेकर नई बिलिंग कर पैसे की बंदरबांट की आशंका जाहिर की जा रही है। जब इस मामले पर सीएमओ मकबूल खान से पूछताछ की गई तो उन्होंने मीडिया से कहा कि आपको नगर परिषद ही दिखता है कालरी नहीं दिखती है। आनन फानन में कर्मचारी को बुलाकर फटकार भी लगाई और पुराने बैनर फ्लेक्स को हटाने के लिए कहा।
नौरोजाबाद। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान भी शुरू हो गए हैं। उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा कलेक्टर अमरपाल सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए 2019 का मतदाता जागरूकता फ्लेक्स व बैनर लगाए जाना है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही करते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल बैनर फ्लेक्स लगा दिये, जिन पर 2018 विधानसभा चुनाव का ज़िक्र भी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नपा के कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार दोपहर नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी द्वारा कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स विधानसभा 2018 का लगा दिया गया है। कहीं ना कहीं फ्लेक्स और बैनर को लेकर नई बिलिंग कर पैसे की बंदरबांट की आशंका जाहिर की जा रही है। जब इस मामले पर सीएमओ मकबूल खान से पूछताछ की गई तो उन्होंने मीडिया से कहा कि आपको नगर परिषद ही दिखता है कालरी नहीं दिखती है। आनन फानन में कर्मचारी को बुलाकर फटकार भी लगाई और पुराने बैनर फ्लेक्स को हटाने के लिए कहा।