जबलपुर होकर बड़ोदरा-रीवा महामना सुपरफास्ट कल से


जबलपुर। यात्रियों को सुविधा को देखते हुये रेल प्रशासन द्वारा वड़ोदरा-रीवा-वड़ोदरा नई ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 20905 वड़ोदरा-रीवा सुपरफास्ट महामना साप्ताहिक 09 मार्च 2019 प्रत्येक शनिवार एवं वापसी में गाड़ी संख्या 20906 रीवा-वड़ोदरा सुपरफास्ट महामना साप्ताहिक 10 मार्च 2019 प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पेंट्रीकार एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन भरूच, सुरत, अमलनेर, जलगॉव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर,कटनी,मैहर,सतना में रुकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post