जबलपुर। जनरल डिपार्टमेंटल कंपीटिटिव एग्जामिनेशन (GDCE) के तहत विगत दिनों 55 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी । रेल प्रशासन ने सेफ्टी केटेगरी के पदों को सम्मिलित नही किया था, 50 प्रतिशत के जी.डी.सी.ई के कोटे को भी लागू नही किया गया था, जिससे ग्रुप डी (लेवल - 1) के सभी श्रेणी के कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय हो रहा था । संघ द्वारा लगातार पमरे प्रशासन पर दबाव बनाया गया । संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने जीडीसीई की पदों को बढ़ाने के लिए पमरे अजय विजयवर्गीय से वार्ता भी की थी एवं उसके बाद संघ द्वारा 15 मार्च को पमरे के सभी ए.डी.ई.एन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व महाप्रबंधक को ज्ञापन भी दिया । जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दिनों 55 पदों के लिए जारी अधिसूचना को शीघ्र ही संसोधित कर 306 पदों की स्वीकृति महाप्रबंधक ने विगत दिवस दी ।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि जी.डी.सी.ई. के तहत महाप्रबंधक के द्वारा 68 पद सहायक स्टेशन प्रबंधक, 53 पद गार्ड , 67 पद सीनियर वाणिज्य सह टिकिट कलेक्टर, 32 पद वाणिज्य सह टिकिट कलेक्टर , 36 पद वरिष्ठ लिपिक सह. टाइपिस्ट , 74 पद ट्रेन क्लर्क , 44 पद जूनियर क्लर्क , सह टाइपिस्ट के स्वीकृत कर दिये हैं, जिससे अब शीघ्र ही बढ़े पदों को समायोजित कर पुन: अधिसूचना जारी होगी । साथ ही आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाई जाएगी, जिससे सभी रेलकर्मी जीडीसीई के पदों के लिए आवेदन कर सकें । अशोक शर्मा ने बताया कि जीडीसीई के तहत आयोजित होने वाले सभी प्रश्न पत्र विकलपीय तथा ओएमआर शीट पर होंगे । जिससे परीक्षा पारदर्शी हो सके । साथ ही सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होंगे । संघ के कार्यकारी महासचिव सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, संयुक्त महासचिव एसके वर्मा, सविता त्रिपाठी, शेख फरीद , विष्णु देव शाह, राकेश सिह, सुनील टेक चंदानी, के.के. साहू, एस.आर. बाउरी, एस.के. श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, दीना यादव, जी.पी. सिंह, आर.ए. सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संघ हमेशा कर्मचारियों के हित के लिए कृत संकल्पित है।