जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एवं रेलवे की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए पश्चिम मध्य रेल के दूरसंचार विभाग द्वारा विभिन्न रेलवे आरक्षण केंद्रों में फेयर डिस्प्ले रिपीटर बोर्ड लगाये जा रहे हैं। इस प्रणाली में टिकट आरक्षित करते समय कम्प्यूटर पर दर्शाया गया किराया व अन्य जानकारी टिकट आरक्षित कराने वाले यात्री को भी आरक्षण खिडकी पर लगाये गये डिस्प्ले बोर्ड पर दिख जाती है। इससे यात्रियों से नियत किराये से अधिक वसूलने की संभावना समाप्त हो जाती है। इस वर्ष अभी तक भोपाल मंडल के गुना, पचोर रोड, शाजापुर तीन रेलवे स्टेशनों पर फेयर डिस्प्ले रिपीटर बोर्ड लगाये गये है।
फेयर डिस्प्ले रिपीटर बोर्ड से रेल्वे उपभोक्ताओं को रेलवे टिकिट खरीदते समय किराया आदि से संबंधित जानकारी उपरोक्त बोर्ड के द्वारा मिल जाती है जिससे यात्रीयों मे संतुश्टि के साथ रेलवे के प्रति विश्वसनीयता में वृृद्धि होती है।