जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ के संयुक्त महासचिव एस के वर्मा का विगत दिवस सम्मान किया गया। दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में बिगेस्ट टीवी अवार्ड का आयोजन किया गया था। छोटे पर्दे के चर्चित नाम राकेश रोशन व आर्यन फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के श्री वर्मा को गेस्ट ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आर्यन मिश्रा, अदाकारा जोया खान, आभा परमार, सचिन खुराना, महिमा चौधरी व समाज सेविका अनिता वर्मा ने दिया।
इस आयोजन मे टीवी मॉडलिंग, सिंगिंग, डांस, म्यूजिक आदि क्षेत्र के उभरते कलाकारों के साथ साथ दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उन्हें श्री वर्मा द्वारा पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया। ज्ञातव्य है की हाल ही मे देहरादून मे आयोजित श्री देवी स्मृति प्रथम नारी सम्मान मे भी इन्हे अतिथि के रुप मे सम्मानित किया था। श्री वर्मा को उक्त कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा बनने पर हर्षित होते हुये गीता पाण्डेय, रोमेश चौबे, सतीश कुमार, अशोक यादव, सूर्यकान्त शर्मा, सचिन जैन, रूपेश गुप्ता, बॉबी धौलपरी, भूपत चौधरी, शेख फरीद एवं सविता त्रिपाठी ने बधाई दी है।