जबलपुर। होली के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों की शामत भी आ गई है। मंगलवार को सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने जोन मुख्यालय और मंडल रेल प्रशासन ने विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाते हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में धावा बोला। जबलपुर-कटनी-मानिकपुर और सतना-रीवा सेक्शन में की गई ताबड़तोड़ जांच से फोकट और अनियमित यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गई। श्री गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने 114 यात्रियों को पकड़कर उनसे 70 हजार 500 रुपए पेनाल्टी वसूली।
जानकारी के अनुसार सतना, रीवा व कटनी में किलेबंदी कर जांच की गई। गाड़ी संख्या 22131,22971,11062,19052,12150,13201,12321 में धावा बोलकर सघन जांच की गई। बताया गया कि चैकिंग के दौरान 21 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर उनसे 20 हजार 370 रुपए वसूले। 88 यात्री अनियमित यात्रा करते पाए गए, जिनसे 49 हजार 630 रुपए और बिना बुक कराये सामान ले जाते 5 यात्रियों से 500 रुपए वसूले गए। जांच के दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेशन के भीतर बिना प्लेटफार्म टिकट के भी पाए गए।