जबलपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने 14 मार्च को पमरे महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया। यह धरना पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा पिछले दिनों जनरल डिपार्टमेंटल कांप्टीटिव एग्जाम (जीडीसीई) के लिए मात्र 55 पदों के लिए जो अधिसूचना जारी की गई थी, उस निर्णय को वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्पालाइज यूनियन ने ग्रुप डी कर्मचारियों के साथ पमरे प्रशासन द्वारा धोखा दिया जाना बताते हुए दिया।
धरना-प्रदर्शन के बाद पमरे प्रशासन ने यूनियन के साथ वार्ता करके अपने पूर्व के आदेश को वापस लेने व लगभग 300 पदों के लिए संशोधित अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया है। इस धरना में पूरे मंडल से बड़ी संख्या में कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान आमसभा भी आयोजित की गई। धरना के बाद पमरे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय को WCREU के महामंत्री मुकेश गालव, मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला आदि ज्ञापन देने पहुंचे, जहां पर महाप्रबंधक श्री विजयवर्गीय, अपर महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता, सीपीओ का कार्यभार देख रहे प्रिंसिपल चीफ मैटेरियल मैनेजर एसके माथुर, सीपीओ (प्रशासन) सुनील कुमार ज्योति की उपस्थिति में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद महाप्रबंधक श्री विजयवर्गीय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में जीडीसीई के माध्यम से ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए जो 55 पदों की अधिसूचना जारी की गई है, उसे रिवाइज किया जाए और आवेदन करने की तारीख भी आगे बढ़ाई जाए। चर्चा में 248 पदों के लिए सहमति बन गई है। यूनियन ने और पदों को बढ़ाने के लिए यह फिगर 300 पद करने की मांग की है, जिस पर शुक्रवार 15 मार्च को महाप्रबंधक इस संबंध में निर्णय लेंगे. जिससे यह संख्या 248 पदों से बढ़कर 300 तक हो सकती है। धरने को महामंत्री गालव, मनीष यादव,अर्जुन बैरागी, दीपक नागेश व नवीन लिटोरिया ने संबोधित किया। धरने में सुशांत नील, प्रभानशी विश्वकर्मा, दिवाकर, प्रदीप, योगेश, महेन्द्र कुर्मी, नवीन तिवारी, रोमेश मिश्रा, जरनैल सिंह, सिंटू सिंह, संजय करन आदि मौजूद रहे। यूनियन के मंडल अध्यक्ष बी एन शुक्ला ने धरने मे उपस्थित कर्मचारियों और पमरे महाप्रबंधक व cpo (एडमिन) सुनील कुमार ज्योति को धन्यवाद दिया है।