WCRMS के प्रयासों से GDCE का नोटिफिकेशन जारी,कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन व रिक्त पदो पर होगी भर्ती


जबलपुर। पमरे में सीधी भर्ती के 50% कोटे को GDCE के माध्यम से भरने के लिए आर.आर.सी/पमरे/जबलपुर द्वारा स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकिट क्लर्क की 55 पदो पर रेल कर्मचारियों से भरने के लिए नोटिफिकेशन दिनांक 7 मार्च  2019 को जारी कर दिया गया । गौरतलब है डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस  द्वारा लम्बे समय रिक्त पदो को GDCE क माध्यम से भरने की मांग महाप्रबंधक पमरे अजय विजय वर्गीय से संघ के महामंत्री अशोक शर्मा द्वारा की जा रही थी । संघ की माग को मानते हुए फिलहाल स्टेशन मास्टर व कमर्शियल क्लर्क के 55 पदो को भरने के लिए कर्मचारियेां  से ऑन लाइन आवेदन मांगे गए है जबकि अन्य कैडरों के रिक्त पदो को भी GDCE के माध्यम से भरने के लिए संघ संघर्षरत है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post