जबलपुर। न्यू कटनी जंक्शन (NKJ) में दो लोको पायलट आपस में भिड़ गए। रनिंग स्टाफ लॉबी के बाहर दोनों के बीच जमकर हाथपाई हो गई, जिसके बाद मामला जीआरपी थाने तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार 14 मार्च को लोको पायलट पवन श्रीवास और मंतोष कुमार ड्यूटी ऑफ कर लॉबी के बाहर निकले। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। मोके पर मौजूद एक लोको पायलट ने बीच बचाव किया। इसी दौरान मंतोष के हाथ में रखी बाइक की चाबी श्रीवास को लग गई और खून निकलने लगा। घटना के बाद श्रीवास ने जीआरपी में मंतोष के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई, वहीं मंतोष ने भी श्रीवास के खिलाफ गाली देने, बिहार का होने संबंधी टिप्पणी करने और जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जांच कर रही है। मुलाहजे में श्रीवास को जख्म और मंतोष को अंदरूनी चोटें आना बताया है। WCRMS के मंडल अध्यक्ष एस एन शुक्ला ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। संघ के सूत्रों की माने तो WCREU के पदाधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।